बड़ी खबर : बस और पिकअप की भिड़ंत में 31 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बस और पिकअप की भिड़ंत में 31 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

रूद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई। पिकअप में सवार मजदूरी करने जा रहे 31 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं सूचना पर पहुंचे एसएसपी सहित कई अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

पुलिस के मुताबिक आज मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि मटकोटा के पास बस और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर थाना पुलिस और सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि दिनेशपुर क्षेत्र के निवासी 31 महिला और पुरुष पिकअप वाहन में सवार होकर पंतनगर स्थित खेत में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। पिकअप जैसे ही मटकोटा मोड पर पहुंची, हल्द्वानी से आ रही एक बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राहगीरों और थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मजदूर ठेकेदार और बस चालक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने दोनों वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

वहीं इस सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन के वाहन चेकिंग के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। बीते दिनों अल्मोड़ा जिले में हुए बस हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन तथा पुलिस विभाग को प्रदेश भर में वाहन ओवरलोडिंग रोके जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।