बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, खेलने के दौरान करंट लगने से मासूम बच्चे की हुई मौत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, खेलने के दौरान करंट लगने से मासूम बच्चे की हुई मौत

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया। दरअसल घर के बाहर खेलते समय बिजली के पोल से लटक रहे तार की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। मासूम की चीख सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और बेहोशी की हालात में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम टांडा में रहने वाले रामकुमार का 9 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ शुक्रवार देर शाम को घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते शिवम ने बिजली के पोल से लटक रहे तार को पकड़ लिया जिससे उसे करंट लग गया। शिवम की चीख पुकार सुनकर परिजन घर से बाहर आ गये। उन्होंने देखा तो उनके हाथ पांव फूल गये। शिवम बेहोशी की हालात में जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजन शिवम को अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।
इधर शिवम की करंट से मौत होने के बाद क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मियों की बड़ी लापरवाही के चलते ही मासूम शिवम की मौत हुई है।