नेपाल के पोखरा एअरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा, क्रू मेम्बर समेत विमान में सवार थे 72 यात्री

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नेपाल के पोखरा एअरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा, क्रू मेम्बर समेत विमान में सवार थे 72 यात्री

सेना का बचाव कार्य जारी, पीएम प्रचंड ने बुलाई इमरजेन्सी मीटिंग

काठमांडू। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है, एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। यति एयरलाइंस के इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान में कुल 68 यात्री तथा क्रू मेंबर सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है। नेपाल पुलिस ने बताया कि अब तक 32 शवों को बरामद किया गया है। यह विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था।यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जिनमें 8 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि विमान में पहले आग लगी और उसके बाद लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया। बतातेरी चलें कि पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है। हादसे की खबर पर एयरपोर्ट और एयरलाइंस के साथ ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, मौके पर नेपाली सेना के साथ ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर भेजा गया है। हादसे के काफी देर बाद तक मौके से धुंए का गुबार उठता देखा गया। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम ने अब तक 32 शव बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

जानकारी के अनुसार यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे, विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि क्रैश हो गया। नेपाली मीडिया के मुताबिक यह दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

इधर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है।