यातायात सुचारु करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी को बाइक सवार कांवड़िए ने मारी जोरदार टक्कर, इलाज हेतु हायर सेंटर में भर्ती

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यातायात सुचारु करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी को बाइक सवार कांवड़िए ने मारी जोरदार टक्कर, इलाज हेतु हायर सेंटर में भर्ती

हरिद्वार। बहादराबाद में यातायात को सुचारु करने पहुंचे पुलिस क्षत्राधिकारी शांतनु पाराशर को बाइक सवार डाक कांवडिए ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे दूर जाकर गिरे और घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर मैक्स देहरादून में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर रविवार देर रात काबड़ मेले के दौरान बहादराबाद क्षेत्र के बोंगला बाईपास तिराहे पर पुलिस टीम के साथ ड्यूटी दे रहे थे। जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार कांवड़िए ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे पुलिस क्षेत्राधिकारी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

घायल पुलिस क्षेत्राधिकारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के परामर्श पर उन्हें देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के शरीर में कई जगह चोटें आयी हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।