राष्ट्रीय खेल के समापन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा सुरक्षा अभियान, 1830 लोगों का सत्यापन एवं 2 लाख के चालान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय खेल के समापन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा सुरक्षा अभियान, 1830 लोगों का सत्यापन एवं 2 लाख के चालान

हल्द्वानी। आगामी 14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर मौजूद रहकर स्टेडियम के आसपास स्थलीय निरीक्षण करते हुए झुग्गी-झोपड़ियों समेत विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन कार्य में जुटे। इस अभियान के तहत 1830 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें 48 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। सत्यापन न कराने पर 22 लोगों पर 10-10 हजार रुपये के चालान जारी कर कुल 2 लाख रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में चार टीमों का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों जैसे जवाहर नगर, टनकपुर रोड, रेलवे स्टेशन, गौला गेट बस्ती, गफूर बस्ती, इंदिरा नगर, भोटिया पड़ाव, रोडवेज वर्कशॉप, राजपुरा क्षेत्र आदि में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, ढाबे और फड़-फेरी वालों का भी सत्यापन किया गया। अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय खेल समापन पर सुरक्षा सुनिश्चित करना, असामाजिक तत्वों की पहचान और उन्हें नियंत्रित करना तथा सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा को मजबूत करना था।