यहां पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ियां तोड़ींं थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी सस्पेंड
गोंडा। पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद आक्रोशित बिजली संविदा कर्मचारियों ने जाम लगा दिया है। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लगी गई। तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस बुलाई गई। पुलिस हिरासत में बिजली संविदा कर्मचारी की मौत से गुस्साए लोगों ने नवाबगंज में हाईवे पर जाम लगा दिया। लोग पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। माझा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों समेत बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। गुस्साए लोगों ने पथराव कर सीओ सदर समेत पुलिस के आठ वाहनों को तोड़ दिया। इससे पहले बिजली संविदाकर्मियों ने विद्युत आपूर्ति भी ठप कर दी। पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद से नबाबगंज कस्बे के लोग गम और गुस्से में हैं। इधर इस मामले में पुलिस ने दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एसपी आकाश तोमर ने एसओ तेज प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को नबाबगंज के मांझा राठ निवासी संविदा बिजली कर्मचारी देवनारायण उर्फ देवा की पुलिस हिरासत में मौत के बाद क्षेत्रवासी गुस्से में हैं। पुलिस भी किसी भी अनहोनी की आशंका में सहमी हुई है। इधर निलंबित थानाध्यक्ष भी भूमिगत हो गए हैं। सीओ समेत कई थानों की फोर्स थाने पर कैम्प कर रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में एसपी ने एसओ नबाबगंज तेज प्रताप सिंह व एसओजी प्रभारी अमित यादव को निलंबित करने का ऐलान किया है।
वहीं मृतक युवक के पिता राम बचन की तहरीर पर थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में सिपाही मनोज, धर्मेंद्र, मिथिलेश व टीम के सदस्य नाम पता अज्ञात को भी नामजद किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें