हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती मरीज बना रहा था पैग, अराजक तत्वों के कारण अस्पताल में चोरी की घटनाएं बढ़ी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती मरीज बना रहा था पैग, अराजक तत्वों के कारण अस्पताल में चोरी की घटनाएं बढ़ी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती मरीज पैग बनाते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को खूब फटकार लगाई और चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस घटना के चलते शाम से अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के कुछ गेट बंद रखने का भी निर्णय लिया है।
बताया जा रहा है कि हड्डी के ऑपरेशन के लिए एक मरीज को बुधवार को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने उसे पैर हिलाने के लिए भी मना किया था। इसके बावजूद वह वार्ड में हंगामा करता रहा। इस बीच उसने कहीं से शराब के चार पव्वे भी मंगा लिए और अपने बिस्तर के पास ही छिपकर पैग बनाकर पीने लगा। शक होने पर पीआरडी जवान ने चेकिंग की तो शराब के पव्वे बरामद हुए। इस पर चिकित्सक ने उसे कड़ी फटकारा लगाई।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि बृहस्पतिवार को मरीज के पैर का ऑपरेशन हो गया है। उसे चेतावनी देते हुए समझाया कि ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए काफी घातक होगा। इसके साथ ही रात में अस्पताल के कुछ गेट बंद करने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे अराजक तत्व अस्पताल में प्रवेश नहीं कर सकें।
वहीं बताया गया कि अस्पताल में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रहीं हैं। हाँलाकि हल्द्वानी बेस अस्पताल के पूरे परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। अस्पताल में रोजाना मरीज और तीमारदारों के कीमती सामान चोरी हो रहे हैं। प्रमुख अधीक्षक डाॅ. सविता ह्यांकी ने बताया कि चोरी के मामले में पुलिस को सूचना दी गई है।