बागेश्वर उप चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 1 लाख 18 से अधिक मतदाता 5 सितंबर को करेंगे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बागेश्वर उप चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 1 लाख 18 से अधिक मतदाता 5 सितंबर को करेंगे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बागेश्वर। बागेश्वर उप चुनाव में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मंगलवार पांच सितंबर को जिले के 1 लाख 18 हजार 264 मतदाता इन पांचों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बागेश्वर उप चुनाव को लेकर प्रदेशभर में माहौल गर्म है। भाजपा और कांग्रेस से लेकर तमाम राजनैतिक पार्टियां इस उपचुनाव के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं। जहां भाजपा अपनी जीत को लेकर उत्साहित नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है।
इसी बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी0 षणमुगम ने उपचुनाव को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बागेश्वर उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी0 षणमुगम ने बताया कि पांच सितंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। जिसमें 1 लाख 18 हजार 264 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 60 हजार 076 पुरुष मतदाता और 58 हजार 188 महिला मतदाता शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरी विधानसभा को तीन जोन, 28 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें 15 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही वोटिंग के लिए 834 कार्मिक तैनात किए गए हैं। अब तक जिले में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
वहीं बागेश्वर में उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान 1 लाख 83 हजार कैश जब्त किया गया है। इसके साथ ही 19 लाख की शराब और तीन लाख 58 हजार कीमत की चरस बरामद की गई है। इसके अलावा सात लाख मूल्य की चांदी भी जब्त की गई है। इसके साथ ही अवैध शराब और नारकोटिक्स में 11 एफआईआर अब तक दर्ज की जा चुकी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें