लालकुआँ में धूमधाम से मनाई बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जंयती
लालकुआँ में धूमधाम से मनाई बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जंयती
लालकुआँ। यहां अम्बेडकर जन सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जंयती धूमधाम से मनाई गई।
लालकुआं नगर के अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पहुंचे अतिथियों ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही बाबा साहेब के बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि डाॅ. अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा लगन व वंचित वर्ग के प्रति करूणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा डॉ. अंबेडकर के निर्देशन में बनाए गए संविधान ने किया। उन्होंने कहा कि कभी भी भेदभाव होते देखें तो उसे रोकें। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करके ही समाज में फैली कुरीतियों का खात्मा किया जा सकता है। इसके लिए समाज के लोगों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है क्योंकि शिक्षा से ही लोगों में अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता आएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को उचित शिक्षा जरूर दें ताकि वे आगे चलकर देश और समाज में अपना नाम रोशन कर सकें।
इस मौके पर अम्बेडकर जन सेवा समिति के अध्यक्ष मैकूलाल, निवर्तमान चेयरमैन लालचन्द्र सिंह, अंबेडकर युवा जन सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार, युवा नेता उदयवीर सिंह, प्रकाश कुमार, जिला विधिक सेवा प्रधिकारण संजय सिंह, समाजसेवी गुरूदेव मोर्या, कांग्रेस नेता कमलेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनसिंह बिष्ट, सर्दवन चौधरी, राजकुमार सेतिया, कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा, नारायण सिंह बिष्ट व धर्मवीर सिंह सहित भारी संख्या लोग शामिल हुए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें