अज़ब-गज़ब : चूहों पर लगा 800 बोतल शराब गटकने का आरोप, जांच में निर्दोष पाए गए निर्दोष



अज़ब-गज़ब : चूहों पर लगा 800 बोतल शराब गटकने का आरोप, जांच में निर्दोष पाए गए निर्दोष
झारखंड में धनबाद जिले की कुछ दुकानों में जांच के दौरान 802 बोतल शराब स्टॉक से कम मिलीं, इनके कर्मचारियों के मुताबिक यह शराब चूहे पी गए।
झारखंड में एक नया अजीबोगरीब शराब घोटाला सामने आया है। धनबाद जिले में 802 बोतल शराब पीने का आरोप चूहों पर लगाया गया। आरोप लगाने वालों ने कहा कि चूहों ने पहले बोतल के ढक्कन को कुतर दिया और फिर उसमें पूंछ डुबाई और अपनी पूंछ को चाट कर शराब गटक गए।
दरअसल राज्य में साल 2022 में नई उत्पाद नीति लागू की गई थी। जिसके मुताबिक शराब की थोक और खुदरा बिक्री सरकार खुद कर रही थी। झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से सरकार ऐसा कर रही थी। खुदरा दुकानों के संचालन के लिए मैन पावर सप्लाई का ठेका कई कंपनियों को दिया गया था। उन्हें यह ठेका 31 जून 2025 तक का ही मिला था।
बीती 1 जुलाई से जब जेएसबीसीएल ने प्लेसमेंट एजेंसियों से शराब दुकानों को टेकओवर करना शुरू किया, उसी दौरान यह खुलासा हुआ। अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के दौरान धनबाद जिले के बलियापुर और प्रधानखंडा की दुकानों में 802 बोतल शराब स्टॉक से कम मिले। उन बोतलों के ढक्कनों में छेद थे और उनमें से शराब गायब थी।
इस पर दुकानदारों ने कहा कि शराब चूहे पी गए, दुकानदारों के मुताबिक चूहों ने पहले बोतलों के ढक्कन कुत दिए फिर अपनी पूंछ को ढक्कर के भीतर डाला और इस तरह से शराब चाट गए।
वहीं मीडिया में मामला आने पर यह मामला राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया। आनन-फानन में विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कई पूर्ववर्ती सरकारों में भी चूहों की भूमिका सामने आई है, लेकिन इस बार उन चूहों की शिनाख्त जरूर होकर रहेगी। जांच होगी और कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार पार्ट टू चल रही है। यह सरकार जीरो टॉलरेंस पर चलती है।
विभागीय मंत्री के आदेश के बाद हुई जांच के दौरान पाया गया कि आरके एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पास इन दुकानों में मैनपावर सप्लाई का ठेका था। उसी ने यह घोटाला किया है। इस तरह विभागीय जांच में चूहे निर्दोष साबित हो गए हैं। अब कंपनी पर गाज़ गिराने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें