दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, उप जिला अधिकारी ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को साइन बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, उप जिला अधिकारी ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को साइन बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
लालकुआं। लालकुआं में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अमला सोते से जाग उठा है। प्रशासन ने अब नेशनल हाईवे पर जगह-जगह बनाए गए अनावश्यक कट में सिग्नल्स लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उप जिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने बताया कि विगत दिवस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दुखद मृत्यु के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को अनावश्यक कट बंद करने तथा साइनेज़ और होडिंग बोर्ड लगाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
बताते चलें कि मंगलवार देर रात नगला की ओर से नैनीताल जा रहे दो लोगों की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब एक भारी-भरकम ट्रक नेशनल हाईवे ऑथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा सेंचुरी मिल के वीआईपी गेट के समीप रेलवे ओवर ब्रिज के नजदीक सड़क पर बनाए गए कट के पास खराब होकर खड़ा हो गया और हल्का कोहरा होने के कारण एक कार उसमें जा घुसी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें