हल्द्वानी में मामूली कहासुनी को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास, पुलिस की तत्परता से बवाल टला

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में मामूली कहासुनी को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास, पुलिस की तत्परता से बवाल टला

नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा गांधीनगर क्षेत्र में बीती रात दो शराबियों के बीच हुई मामूली कहासुनी को असामाजिक तत्वों ने अफवाहें फैलाकर दो समुदायों के बीच झगड़ा बताया। सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारी के कारण पत्थरबाजी जैसी घटना होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

वहीं नैनीताल पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ तुरंत कार्रवाई की और हालात को काबू में कर शहर को बड़ी घटना से बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की गंगा-जमुनी तहज़ीब को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

पुलिस की तत्परता और सजगता से स्थिति शांत हुई है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे आपसी भाईचारे को बनाए रखें और अफवाहों से सतर्क रहें।