पुलिस चौकी के अंदर जुआ, एसएसपी ने किया चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी कर्मी लाइन हाजिर
पुलिस चौकी के अंदर जुआ, एसएसपी ने किया चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी कर्मी लाइन हाजिर
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस चौकियों का निरीक्षण चल रहा था। मामला 22 जनवरी की रात का बताया जा रहा है जब एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाने के अंतर्गत पड़ने वाली लामाचौड़ रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी करता नजर नहीं आया। इस पर एसपी सिटी चौकी के अंदर पहुंचे जहां उन्हें चौकी इंचार्ज, चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते मिले अपने अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।
ड्यूटी छोड़कर चौकी के अंदर ताश के पत्ते फेंटकर जुआ खेल रहे चौकी इंचार्ज और उनके साथी स्टाफ को एसपी सिटी ने औचक निरीक्षण में रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसपी सिटी ने सोमवार देर रात ही घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को दी। मामले की रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी ने भी अपने स्तर से जांच कराई। पुष्टि होने पर मंगलवार को एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में पूरी लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया। जिसमें चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें