नैनीताल हाईकोर्ट परिसर में जज साहब ने जमा दिया रंग, होली गीत पर थिरके वकील

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल हाईकोर्ट परिसर में जज साहब ने जमा दिया रंग, होली गीत पर थिरके वकील

नैनीताल। हाई कोर्ट परिसर में छाई होली की खुमारी। जज साहब ने भी ने भी “रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे” और गढ़वाली होली गायी।
नैनीताल में उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की तरफ से आज शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर में होली गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर लगभग एक बजे हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित मौजूद रहे।
इस मौके पर बार के अध्यक्ष डीसीएस रावत ने न्यायाधीशों को टीका लगाया और उन्हें होली की पारंपरिक टोपी पहनाई। मुख्य मंच पर ‘नई दिशाएं समिति’ के कलाकारों की तरफ से पहाड़ी और कुमाऊँनी होली से जुड़े दर्जनों गानों को नृत्य के साथ गाया गया।
न्यायाधीश पंकज पुरोहित ने गढ़वाली गाना “सा रा रा रा रा” गाया। इसके साथ ही उन्होंने होली में गाया जाने वाला सबसे चर्चित गाना “रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे” भी गाया। गानों की थाप पर अधिवक्ता भी थिरकते नजर आए।
इस मौके पर बार महासचिव सौरभ अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, राजेन्द्र डोभाल, एमसी कांडपाल, सैय्यद नदीम, बासु मौलेखी, हर्ष तनेजा, तरुण ताकुली, लता नेगी, श्रुति तिवारी, वीरेंद्र अधिकारी, प्रभाकर जोशी, कांतिराम शर्मा, केएम जोशी समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
होली कार्यक्रम में हाईकोर्ट स्टाफ ने भी शिरकत की। इस दौरान न्यायाधीशों ने प्रदेश समेत देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।