भारी बारिश के चलते फिलहाल केदारनाथ यात्रा पर रोक, मुख्यमंत्री धामी ने दिये अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

भारी बारिश के चलते फिलहाल केदारनाथ यात्रा पर रोक, मुख्यमंत्री धामी ने दिये अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश

देहरादून। देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जब तक बारिश बंद नहीं होती तब तक केदारनाथ यात्रा पर रोक जारी रहेगी।
दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड में भी मॉनसून पहुंच चुका है। यहां के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार में 78 मिमी, देहरादून में 33.2 मिमी, उत्तरकाशी में 27.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति को देखते हुए सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारी बारिश की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश में मौसम की वर्तमान स्थिति व बारिश की स्थिति तथा बारिश से हुए जलभराव व नुकसान के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आने वाले दिनों में भी अत्याधिक बारिश हो सकती है। ऐसे में अधिकारियों से सभी जिलों से संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह की अपातकालीन स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिए हैं।
वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं तेज बौछारों के साथ-साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...