अंकिता हत्याकांड में एक और बड़ी गिरफ्तारी, पटवारी वैभव प्रताप गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अंकिता हत्याकांड में एक और बड़ी गिरफ्तारी, पटवारी वैभव प्रताप गिरफ्तार

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी ने इस मामले में पटवारी वैभव प्रताप कि भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि जनता की ओर से यह मांग लगातार उठ रही थी कि हत्याकांड में पटवारी की भूमिका की जांच की जाए। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए आईपीएस पी0 रेणुका देवी के नेतृत्व में में एक एसआईटी टीम बनाई है जो कड़ी दर कड़ी जोड़कर जांच कर रही है। जिसके चलते अब इस मामले मे पटवारी की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में पटवारी की भूमिका संदिग्ध मिलने उसे पहले सस्पेंड किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि अंकिता हत्याकांड में जल्द ही कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पटवारी वैभव प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। वैभव को एसआईटी ने शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

सूत्रों के अनुसार यमकेश्वर तहसील के उदयपुर पल्ला-2 पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक वैभव को देर रात एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। वैभव से दिन भर हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही थी। वैभव को इस केस में संदिग्ध भूमिका के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वैभव पर आरोप है कि उसकी मुख्य आरोपियों से नजदीकियां रही हैं। वह पुलकित आर्य के रिजोर्ट में आया जाया करता था, सब कुछ पता होने के बावजूद उसने रिजोर्ट की गैरकानूनी गतिविधियों पर आंखे मूंद रखी थी। अंकिता केस में भी उसे सब कुछ पता था, इसके बावजूद वह अंकिता के पिता की रिपोर्ट लिखने में आनाकानी करता रहा और उसके बाद 20 सितंबर को छुट्टी पर चला गया। पटवारी वैभव इस मामले में कई राज खोल सकता है जो केस के लिए अहम साबित होंगे।