आँचल परिवार ने दुग्ध संघ कार्मिक लोकेश शर्मा के पिता जी और राजू बोरा की माताजी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

आँचल परिवार ने दुग्ध संघ कार्मिक लोकेश शर्मा के पिता जी और राजू बोरा की माताजी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

लालकुआँ। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआँ अंतर्गत विपणन अनुभाग में कार्यरत कार्मिक लोकेश शर्मा के पिता जी व लैब में कार्यरत राजू बोरा के माताजी के आकस्मिक निधन पर समस्त आंचल परिवार द्वारा गहरा दुखः व्यक्त कर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में अब घर-घर मिलेगा गैस सिलेंडर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने किया शुभारंभ

इस दौरान शोक सेंवदना में नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिंह, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, प्रभारी स्टोर खलील अहमद समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  7 वर्ष की बच्ची का रात में अपहरण करने वाला आरोपी गणेश गिरफ्तार

इधर दुख संकट समस्त प्रबंध कमेटी सदस्यों ने दुग्ध संघ कार्मिक के पिताजी के अकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।