बूढ़ी नानी पर हमलावर हुआ नालायक नवासा, हाथ-पैर बांध कर कान से नोचे कुंडल सिर पर मारी राॅड

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बूढ़ी नानी पर हमलावर हुआ नालायक नवासा, हाथ-पैर बांध कर कान से नोचे कुंडल सिर पर मारी राॅड

लालकुआँ। यहां बिंदुखत्ता के रावत नगर द्वितीय में बीती रात्रि एक वृद्धा को उसकी बेटी के बेटे द्वारा कमरे में बंद कर लूटपाट करने तथा हत्या के प्रयास की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी अपने मकसद में कामयाब हो पाता इससे पहले आहट सुनकर आसपास के लोगों ने उसको दबोच लिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने युवक का पुलिस एक्ट एवं शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में दुकान के कब्जे को लेकर पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

जानकारी के अनुसार रावत नगर द्वितीय निवासी कमलेश उपाध्याय की माता विनीता उपाध्याय अपने मकान में अकेली रहती हैं। बताया जाता है कि उनकी लड़की का लड़का अपनी नानी से मिलने आया और उसने अंदर से दरवाजे और खिड़की बंद कर वृद्धा के हाथ-पांव बांध दिए तथा उनके कान के कुंडल खींचे तथा सिर पर राड से प्रहार कर दिया। इस दौरान आहट होने पर आसपास के लोगों ने खिड़की के रास्ते जाकर आरोपी को दबोच लिया और घायल वृद्धा को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है वृद्धा के सिर में 14 टांके लगे आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं कोतवाल डी0 आर0 वर्मा ने बताया कि बीती रात हुई इस घटना के बाद उन्होंने वृद्धा के परिजनों से संपर्क किया और तहरीर देने को कहा, परंतु किसी ने भी मामले में तहरीर नहीं दी तो पुलिस ने आरोपी युवक का पुलिस एक्ट एवं शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।