स्कूल जा रहे है मासूम बच्चे को विशालकाय ट्रक ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया सड़क पर धरना



स्कूल जा रहे है मासूम बच्चे को विशालकाय ट्रक ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया सड़क पर धरना
लालकुआं। लालकुआं तहसील क्षेत्र के गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रेशर के सामने स्कूल को जा रहे हैं बच्चे को विशालकाय 18 टायरा ट्रक ने कुचल दिया जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के गेट के समक्ष सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं तहसील क्षेत्र के गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रेशर के सामने सोमवार की प्रातः स्कूल को जा रहे हाथीखाल निवासी 07 वर्षीय बालक अरविंद को लेकर उसके पिता राधेश्याम कश्यप स्कूल को जा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक विशालकाय 18 टायरा ट्रक ने स्टोन क्रशर के मुख्य द्वार के समीप मासूम बालक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के टायर की चपेट आने से गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत उठाकर डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आनन फानन में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद हल्द्वानी मंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया परंतु लोग नहीं माने। उक्त घटना से नाराज भारी संख्या में हाथीखाल क्षेत्र की महिलाएं भी मौके पर एकत्र हो गई तथा सड़क बनाने की मांग को लेकर धरने में बैठ गई।
धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि लालकुआं स्टोन क्रेशर से भारी संख्या में भारी वाहनों का लगातार इस सड़क से आवागमन होता है, जिसके चलते सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। परंतु आज तक उक्त सड़क निर्माण की सुध किसी ने नहीं ली है, जबकि क्षेत्र के ग्रामीण कई बार इस सड़क के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम अधिकारियों से मिलकर उन्हें यथा स्थिति से अवगत करा चुके हैं। इसके बावजूद आज तक किसी ने उक्त सड़क की सुध नहीं ली है, जबकि जर्जर हो चुकी उक्त सड़क पर रोजाना स्टोन क्रेशर से रेता बजरी लेकर सैकड़ों भारी ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क की हालत खस्ताहाल है। वहीं समाचार भेजे जाने तक मौके पर मौजूद तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पांडे सहित मंडी चौकी पुलिस कर्मी नाराज ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें