लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी एवं धांधली, प्रधानमंत्री की इस बड़ी योजना में भ्रष्टाचार की जांच की मांग

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी एवं धांधली, प्रधानमंत्री की इस बड़ी योजना में भ्रष्टाचार की जांच की मांग

लालकुआँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के आदेशों के बावजूद लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर कुछ अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकार के दावों पर जमकर पानी फेर रहे हैं।

बताते चलें कि मोदी सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के चुनिंदा 508 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तर पर सुंदर बनाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत उत्तराखण्ड के 03 रेलवे स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया जिसमें लालकुआँ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की आधारशिला रखे जाने के बाद से स्टेशनों पर नवीनीकरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस योजना में शामिल लालकुआँ स्टेशन के नवीनीकरण में निर्माण कार्य के लिए 23 करोड़ 81 लाख रूपये का बजट भी सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसके बाद से स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसकी शुरुआत में ही भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है। लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं साफ नजर आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक निर्माण दायी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने के साथ साथ मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ठेकेदार और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है। तथा प्लेटफार्म पर चल रहे कार्य में पत्थर ना बिछाकर उसे आरसीसी से भरा जा रहा है। वहीं ठेकेदार के कर्मचारियों की माने तो एस्टीमेट के अनुसार कार्य किया जा रहा है। जबकि काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि फ्लेटफार्म पर चल रहे निर्माण कार्य में सीमेंन्ट की मात्रा कम लगाई जा रही है और पत्थर भी नहीं बिछाया जा रहा है।मजदूरों ने बताया कि निर्माण कार्य में प्लेटफार्म एवं आसपास पड़े पुराने मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह से लगभग 100 मीटर से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
इधर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सुराज सेवा दल के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अधिकारी के मुताबिक लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी एवं तमाम अनियमितताओं से कार्य कर सरकारी पैसे को हड़पने का बड़ा खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य रेलवे के द्वारा निर्धारित मानकों के मुताबिक ना होकर इसमें मनमानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में अधिक रेत बजरी के साथ कम मात्रा में सीमेंन्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सुराज सेवा दल जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुराज सेवा दल द्वारा जल्द ही इस मामले में रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें लालकुऑं रेलवे स्टेशन पर मानकों के विपरीत चल रहे समस्त निर्माण कार्यों की गहनता से जांच की मांग की जाएगी।