गश्त के तमाम दावों के बीच जंगल में कीमती पेड़ों पर चल रही आरी, वन विभाग ने लकड़ी समेत एक युवक पकड़ा
गश्त के तमाम दावों के बीच जंगल में कीमती पेड़ों पर चल रही आरी, वन विभाग ने लकड़ी समेत एक युवक पकड़ा
लालकुआँ। वन महकमें के लगातार गश्त के दावों के बीच तराई केंद्रीय वन प्रभाग रेंज के पीपल पड़ाव रेंज में लकड़ी तस्करों ने लाखों कीमत की सागौन की लकड़ी चोरी कर ली। जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सगौन की लकड़ी के गिल्टे बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि पांच आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती 2 अक्टूबर की रात को पीपल पड़ाव के जंगल में लकड़ी तस्करों ने एक विशालकाय सागौन का पेड़ काटकर उसकी लकड़ी रातों-रात वाहनों द्वारा चोरी कर ली। इसके बाद वन क्षेत्र अधिकारी पीपलपड़ाव नवीन रौतेला के नेतृत्व में वन कर्मियों ने एक आरोपी जसविंदर उर्फ चुटकी को चोरी गए माल समेत गिरफ्तार कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में उसका चालान कर दिया है।
बताते चलें कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के वन अधिकारियों द्वारा वन क्षेत्र में लगातार गश्त के दावे किए जाते रहे हैं। बावजूद इसके तराई केंद्रीय वन प्रभाग क्षेत्र में वन तस्करों द्वारा अवैध रूप से लकड़ी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन वन महकमा वन तस्करों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें