प्रचंड शीत लहर के बीच डीजीपी की पत्नी अलकनंदा अशोक और डीएम की पत्नी मोनिका पंत ने ठंड से ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरित कर दी राहत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

प्रचंड शीत लहर के बीच डीजीपी की पत्नी अलकनंदा अशोक और डीएम की पत्नी मोनिका पंत ने ठंड से ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरित कर दी राहत

रुद्रपुर। प्रचंड शीत लहर के चलते पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच तराई और भावर क्षेत्र में शीत लहर से जनजीवन अस्त व्यस्त है। गरीब और निराश्रित लोगों को ठंड के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में पुलिस महानिरीक्षक उत्तराखंड की धर्मपत्नी अलकनंदा अशोक और जिलाधिकारी उधमसिंह नगर की धर्मपत्नी मोनिका पंत ने सोमवार देर रात गांधी पार्क, रैन बसेरा, डीडी चौक, गल्ला मंडी, काशीपुर बायपास रोड फ्लाईओवर के नीचे, रेलवे स्टेशन, इंदिरा चौक, रोडवेज रुद्रपुर, जिला अस्पताल इत्यादि शहर के विभिन्न स्थानों पर गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत देने हेतु उन्हें कंबल वितरित किए।