“आंचल“ मिल्क पार्लर का शुभारम्भ, बाजार में बिक रहे खुले सिन्थेटिक दूध के प्रति उपभोक्ताओं किया जागरूक

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा बाजार में बिक रहे खुले सिन्थेटिक दूध के प्रति उपभोक्ताओं जागरूक करते हुए आंचल मिल्क पार्लर का शुभारम्भ किया गया। आंचल की इस पहल की उपभोक्ताओं द्वारा सराहना की गई।

नैनीताल दुग्ध संघ के कार्यक्षेत्र हल्द्वानी मुखानी में आज प्रातः आंचल मिल्क पार्लर का नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा व सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त मिल्क पार्लर श्रीमती प्रेमा देवी द्वारा संचालित किया जा रहा है तथा दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा की प्रेरणा से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आंचल की विपणन क्षेत्र में यह पहल की गई है आशा है कि सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इसके साथ ही शीघ्र ही बाजार में बिक रहे सिन्थेटिक दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने हेतु अभियान चलाया जायेगा। सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिंह कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा आंचल की गुणवत्ता पर विश्वास का ही परिणाम है कि आज बाजार से हमें अत्यधिक मांग प्राप्त हो रही है। उपभोक्ताओं द्वारा नैनीताल दुग्ध संघ की इस पहल की सराहना की गई। इस दौरान प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, हेमन्त पाल, गणेश जोशी, लोकेश शर्मा, पंकज सिंह, गौरव चौहान, प्रेम सिह मेर, शिब्बन सिंह समेत स्टाफ व उपभोक्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन