हल्द्वानी में कौशल विकास की में भ्रष्टाचार के आरोप, सुराज सेवा दल ने की सीबीआई जांच की मांग



हल्द्वानी में कौशल विकास की में भ्रष्टाचार के आरोप, सुराज सेवा दल ने की सीबीआई जांच की मांग
हल्द्वानी। सुराज सेवा दल ने कौशल विकास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी स्थित कौशल विकास निदेशालय का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा कौशल विकास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की गई।
सुराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कौशल विकास निदेशालय का घेराव किया। इस दौरान विशाल शर्मा ने आरोप लगाया कि कौशल विकास के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। कौशल विकास के नाम पर महिलाओं, बहनों और युवाओं को प्रशिक्षण देकर सिलाई, कढ़ाई और बुनाई के नाम पर रोजगार देने की बात कही गई थी, जो उन्हें नहीं दिया गया। बल्कि कूटरचित दस्तावेज बनाकर उन्हें भ्रमित करने का काम किया गया।
कौशल विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए सुराज सेवा दल ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन निदेशक कौशल विकास को सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्वरोजगार और स्वावलंबी बनाए जाने सहित कौशल विकास की कई योजनाओं में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
वक्ताओं ने कहा इस संबंध में सुराज सेवा दल कई बार पत्रकार वार्ता व ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत भी कर चुका है, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस दौरान सुराज सेवा दल के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए और भ्रष्टाचारियों को जल्द सलाखों के पीछे डाला जाए, अन्यथा सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर धरना देने वालों में विशाल शर्मा, डी0के0 भट्ट, प्रशांत सनवाल, मुकेश सुयाल, योगेश, कमल आर्या, रमेश जोशी, सुनिता भट्ट, कीर्ति दुम्का, बलवीर बाफिला, अमित चौहान व राजीव सुयाल आदि शामिल थे।
वहीं निर्देशक कौशल विकास संजय कुमार खेतवाल ने बताया कि संबंधित मामले को लेकर पूर्व में न्यायालय में वाद चल रहा है और इस संबंध में लोगों को अवगत भी कराया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें