उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस का बड़ी कार्रवाई, खनन में लगीं 124 मशीनें सीज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस का बड़ी कार्रवाई, खनन में लगीं 124 मशीनें सीज

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटों के भीतर खनन में लगीं 124 पोकलैंड और जेसीबी मशीनों को सीज कर दिया है। पुलिस कार्रवाई बाद सभी खड़िया खदानों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर बागेश्वर जिले में सात जनवरी से खड़िया खनन पर रोक है। अवैध खनन से ग्रामीणों को हुए नुकसान पर हाईकोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी। गुरुवार शाम से पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगा दिए और शुक्रवार को खनन में लगी पोकलैंड और जेसीबी मशीनों को सीज करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

इधर नोटिस मिलते ही मशीन संचालक पुलिस थानों में चाबियां जमा करने पहुंचने लगे। रीमा चौकी में सबसे अधिक 52 चाबियां जमा हुईं हैं। शुक्रवार को एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके ने हाईकोर्ट में वर्चुअली पेश होकर कार्रवाई से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

चमोली की खान अधिकारी को बागेश्वर भेजा सरकार ने बागेश्वर की सस्पेंड जिला खान अधिकारी जिज्ञासा बिष्ट को मुख्यालय अटैच कर दिया है। चमोली की खान अधिकारी नाजिया हसन को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है। हाईकोर्ट ने अवैध खनन से ग्रामीणों को होने वाले नुकसान का मुआवजा अवैध खड़िया खनन करने वाले कारोबारियों से वसूले जाने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने कांडा तहसील में अवैध खनन से ग्रामीणों को हुए नुकसान का मुआवजा सरकार द्वारा दिए जाने पर कड़ी टिप्पणी की।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

वहीं हाईकोर्ट ने खनन पर रोक जारी रखते हुए 160 पट्टाधारकों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। कांडा के कई गांवों में खनन से आई दरारों के मामले का हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है। मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी।