कुट्टू के आटे में शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसी कमर, नगर में औचक छापामारी कर लिए जायेंगे खाद्य सामाग्री के नमूने
कुट्टू के आटे में शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसी कमर, नगर में औचक छापामारी कर लिए जायेंगे खाद्य सामाग्री के नमूने
लालकुआँ। लालकुआँ में महाशिवरात्रि पर खराब गुणवत्ता वाला कुट्टू के आटे से बनी पुड़ी खाने से स्थानीय पत्रकार की पत्नी की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद जिला खाद्य सुरक्षा विभाग चौकन्ना हो गया है। सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद रविवार दोपहर लालकुआँ पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे सहित कई अन्य खाद्य सामाग्री के नमूने एकत्र किए जो जांच के लिए भेजे जायेंगे। उक्त कुट्टू का आटा बरेली की किसी कम्पनी का बताया जा रहा है। फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इस पूरे मामले की जाँच कर रही है।जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई के दौरान नगर के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
वहीं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि उन्हें उपभोक्ता विनोद अग्रवाल द्वारा शिकायत मिली थी कि उन्होंने मैन बाजार स्थित गनपत राम एंड संस किराना स्टोर से दो बंद पैकेट कुट्टू के आटे के खरीदे थे। जिसमें अजीब सी महक आ रही है तथा उक्त आटे से बनी पुड़ी खाने पर परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गई।
श्री सिंह ने बताया कि उक्त किराने की दुकान में छापेमारी के दौरान कुट्टू का आटा तो नहीं मिला, लेकिन शिकायत कर्ता द्वारा खरीदे गए आटे के अलावा काले नमक के भी नमूने लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा तथा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता खराब सामान की ब्रिकी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की औचक छापामारी आगे भी लगातार जारी रहेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें