आखिर क्यों फूट-फूटकर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, कहा लोकसभा से दे दूंगा इस्तीफा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

आखिर क्यों फूट-फूटकर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, कहा लोकसभा से दे दूंगा इस्तीफा

फैजाबाद (यूपी) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फूट फूटकर रो पड़े। सांसद अयोध्या में एक दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले को लेकर बेहद भावुक हो गए। इस मामले में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

प्रेस कांफ्रेंस में सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा “अगर इस मासूम पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा” यह बयान सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए और वे सांसद अवधेश प्रसाद को शांत करने का प्रयास करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

जानकारी के मुताबिक अयोध्या जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक दलित युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ। शव के पास खून से सने हुए कपड़े भी पाए गए। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। वहीं युवती के परिजनों से मिलने के बाद अवधेश प्रसाद ने पीड़िता को न्याय दिलाने का वादा किया था।

सांसद अवधेश प्रसाद ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा “यह दिल दहला देने वाली घटना है। हमारी सरकार से अपील है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि एक गंभीर समाजिक और राजनीतिक मुद्दा है, जिसके खिलाफ हमें सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। वहां मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें सांत्वना दी और शांत करने की कोशिश की गई। सांसद अवधेश प्रसाद के इस कदम ने पूरे राज्य में इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

बता दें कि उक्त मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती के शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। वहीं सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले में पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।