कोर्ट के बाहर अधिवक्ता की लात घूसों से पिटाई, गुस्साए अधिवक्ताओं ने किया पुलिस चौकी में हंगामा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कोर्ट के बाहर अधिवक्ता की लात घूसों से पिटाई, गुस्साए अधिवक्ताओं ने किया पुलिस चौकी में हंगामा

हल्द्वानी। हल्द्वानी में सेशन कोर्ट परिसर के बाहर एक अधिवक्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य कोषाधिकारी और एकाउंटेंट को 1 लाख से अधिक की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

आज शनिवार की प्रातः सेशन कोर्ट के मुख्य द्वार के समीप एक अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आने पर न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। आरोप है कि हल्द्वानी में कुछ लोगों ने अधिवक्ता दीपक पंत को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साए अधिवक्ताओं ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे-आई रामनगर इकाई के नगर अध्यक्ष बने डॉ. जफर सैफी, चन्द्रशेखर जोशी को नगर महासचिव की जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह न्यायालय के पास दीपक पंत पर तीन-चार लोगों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गए और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद कई अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। घायल अधिवक्ता के अनुसार हमलावरों में काजल गुप्ता, उसका भाई अतुल गुप्ता, और उनके साथी थे। मामले में भोटिया पड़ाव पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।