प्रशासन ने अवैध मदरसों पर की कार्रवाई, दस मदरसे किए सील

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

प्रशासन ने अवैध मदरसों पर की कार्रवाई, दस मदरसे किए सील

विकासनगर। उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को विकासनगर क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने 10 अवैध मदरसों को सील किया। प्रशासन के अनुसार इन मदरसों का रजिस्ट्रेशन नहीं था और इनसे संबंधित कई खामियां पाई गईं, जिसके कारण उन्हें सील करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। अब तक कुल 19 मदरसों को सील किया जा चुका है और प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखे हुए है। एसडीएम ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम मदरसों का वेरिफिकेशन कर रही है और जहां भी कमी पाई जाती है, वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद मुस्लिम संगठनों ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया और देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। मुस्लिम संगठनों ने आरोप लगाया कि रमजान के पाक महीने में बिना पूर्व सूचना के मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है और प्रशासन ने कार्रवाई के स्पष्ट कारण भी नहीं बताए, जिससे मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश पैदा हो गया है।