अवैध मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों पर प्रशासन की छापेमारी, एक क्लीनिक किया सील

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अवैध मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों पर प्रशासन की छापेमारी, एक क्लीनिक किया सील

हल्द्वानी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को किशनपुर, कुंवरपुर, मदनपुर तथा खेड़ा में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य कोषाधिकारी और एकाउंटेंट को 1 लाख से अधिक की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक की अगुवाई में किए गए इस अभियान के दौरान एक बंगाली क्लीनिक जो बिना किसी वैध अनुमति के चलाए जा रहे एक बंगाली क्लीनिक को बंद कर सील कर दिया गया। साथ ही डिप्टी सीएमओ द्वारा उसका चालान भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस एवं सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने लालकुआं में किया फ्लेग मार्च

इस दौरान उक्त क्षेत्रों में संचालित पांच मेडिकल स्टोरों की भी गहनता से जांच की गई, जिनमें कुछ अनियमितताएं पाई गईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा औषधि निरीक्षक के माध्यम से इन दुकानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे-आई रामनगर इकाई के नगर अध्यक्ष बने डॉ. जफर सैफी, चन्द्रशेखर जोशी को नगर महासचिव की जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की छापेमारी आगे भी नियमित रूप से की जाती रहेगी, जिससे अवैध रूप से संचालित मेडिकल प्रतिष्ठानों पर नियंत्रण पाया जा सके और आमजन को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।