प्रशासन ने प्रस्तावित रैली पर लगाई रोक, मांगों को लेकर गौला खनन कारोबारी और प्रशासन आमने-सामने
प्रशासन ने प्रस्तावित रैली पर लगाई रोक, मांगों को लेकर गौला खनन कारोबारी और प्रशासन आमने-सामने
हल्द्वानी। गौला खनन संघर्ष समिति की आज प्रस्तावित रैली को प्रशासन ने निकालने की अनुमति नहीं दी जिसके चलते धरना-प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान बुद्ध पार्क हल्द्वानी में सभा आयोजित की गई।
वहीं गौला संघर्ष समिति के आह्वान पर बनभूलपूरा क्षेत्र में गौला खनन कारोबारी ने रैली निकालने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा रैली के अनुमति नहीं दी गई।
वहीं आज कांग्रेस ने भी पूरी तरह से गौला संघर्ष समिति के लोगों को अपना समर्थन दिया। कांग्रेस के द्वारा भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश, विधान सभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशचंद्र दुर्गपाल सहित कई कांग्रेसी शामिल हुए।
इस अवसर पर कांग्रेसी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा सरकार गौला खनन पर अत्याचार कर रही है। रॉयल्टी और पंजीकरण के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है जिससे भारी संख्या में लोग बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस गौला का निजीकरण नहीं होने देगी।
वहीं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लोकतंत्र को दबाने का कार्य किया जा है कांग्रेस इसको बर्दाश्त नहीं करेगी और सदन में भी इस मामले को उठायेगी चाहे इसके लिए हमें जेल भरे आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े। उन्होंने कहा कांग्रेस यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी और कांग्रेस गौला खनन कारोबारियों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
कुल मिलाकर गौला खनन को लेकर फिलहाल पुलिस, प्रशासन और गौला खनन कारोबारी आमने-सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं।
इधर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आयोजित धरने में प्रमुख रूप से उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, हरेंद्र बोरा, सतीश नैनवाल, संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, महामंत्री जीवन सहित भारी संख्या में खनन व्यवसायी और महिलाएं मौजूद थीं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें