प्रशासन ने दशकों पुरानी कॉलोनी को हटाने का नोटिस किया चस्पा, निवासियों में मचा हड़कंप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

प्रशासन ने दशकों पुरानी कॉलोनी को हटाने का नोटिस किया चस्पा, निवासियों में मचा हड़कंप

लालकुआं। लालकुआं में कुछ समय पूर्व रेलवे और प्रशासन ने नगर की सबसे बड़ी श्रमिक बस्ती नगीना कॉलोनी को अतिक्रमण मानते हुए उस पर बुलडोजर कार्रवाई कर पूरी तरह से उसका नामोनिशान मिटा दिया, जिसके बाद से नगीना कॉलोनी केवल इतिहास बनकर रह गई है। इसके बाद अब सेंचुरी पेपर मिल के पास रेल लाइन के किनारे दशकों से बसी खड्डी मोहल्ला काॅलोनी पर अब हटाए जाने का संकट उठ खड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

लालकुआं नगर से सटी मलिन बस्ती खड्डी मोहल्ले से अतिक्रमण हटाये जाने के राजस्व विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने से वहां के निवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। आगामी मानसून से पूर्व जिला प्रशासन जलभराव वाले स्थलों को चिन्हित कर उसकी रोकथाम में जुटा हुआ है। प्रत्येक वर्ष बरसात में भारी मात्रा में रेल पटरियों में पानी आ जाता है। जिससे लालकुआं में कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, जिसको लेकर बीते दिनों उप जिलाधिकारी ने दौरा करते हुए मानसून से पूर्व जलभराव से निपटने के निर्देश दिये थे। जिसको लेकर राजस्व उप निरीक्षक ने खड्डी मौहल्ले में अन्तिम नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

प्रशासन के इस नोटिस से मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया है। नोटिस के अनुसार सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया गया है, जिससे मानसून काल में जलभराव, नाली रूकावट, मार्ग अवरोध जन सुरक्षा हेतु गम्भीर संकट उत्पन्न कर सकता है, यदि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में कॉलोनीवासी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

राजस्व उप निरीक्षक ने दर्जनों घरों में नोटिस देकर 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है, अन्यथा आपदा प्रबंधन के अधिनियमों के तहत बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की विधिक कार्यवाही की जायेगी।