लालकुआँ में नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, नगर में प्रमुख चौराहे व पोल पोस्टर-बैनर से पटे

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, नगर में प्रमुख चौराहे व पोल पोस्टर-बैनर से पटे

लालकुआँ। नगर निकाय चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे लालकुआँ नगर में चुनावी चर्चाएं तेज होती जा रही हैं और जगह-जगह नेताओं की चौपालें लगनी शुरू हो गई हैं। वहीं कई नेता जनता के बीच जाकर जन संपर्क में भी लगे हुए हैं। वहीं अध्यक्ष पद आरक्षित होने की घोषणा के बाद ही असल दावेदार निकल कर सामने आयेंगे। फिलहाल भावी उम्मीदवारों के होर्डिंग्स और बैनर नगर की दीवारों व खंभों पर लगने शुरू हो गए हैं। इसमें भी खास बात यह है कि कई भावी उम्मीदवारों ने अपने पोस्टरों के साथ अपनी पत्नियों के भी फोटो लगा कर उनकी उम्मीदवारी का भी बकायदा प्रचार करना शुरू कर दिया है। ताकि यदि अध्यक्ष पद सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई तो प्रचार करने में दिक्कत ना हो। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही सरकार प्रदेश में निकाय चुनाव कराए जाने की तैयारियां पूरी कर चुकी है। जानकारों की मानें तो निकाय चुनाव जून से जुलाई माह तक होने की पूरी सम्भावना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग की तैयार है।
वहीं कुछ उम्मीदवार पार्टी सिबंल पर सवार होकर चुनावी वैतरणी पार करना चाह रहे हैं। लेकिन कई चेहरे ऐसे हैं जो अपने सामाजिक कार्यों के दम-खम पर चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं। वैसे भी नगर निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही ज्यादातर हावी रहते हैं।
इधर नगर में लगे तमाम सरकारी पोल होर्डिग्स से पटे पड़े हैं। कुल मिलाकर आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवार खुलकर मैदान में अपना प्रचार करते देखे जा सकते हैं। नगर की चाय और पान की दुकानों पर चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। मतदाता बनाने की प्रक्रिया भी अपने अंतिम चरण में है। वैसे प्रत्याशियों की सक्रियता से कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सीट सामान्य होती है तो इस बार एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। फिलहाल नगर पंचायत के चुनाव में पहले से अध्यक्ष पद सुशोभित कर चुके लोग अन्य उम्मीदवारों की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
वहीं 2018 में हुए निकाय चुनाव की बात करें तो लालकुआँ नगर पंचायत सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित हुई थी तब अध्यक्ष पद पर आधा उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था जिसमें आधे से अधिक उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके थे।
फिलहाल नगर पंचायत चुनाव को लेकर लालकुऑं नगर में सरगर्मियों का दौर जारी है और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अभी से मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं।