अभिनय चौधरी ने लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार संभाला, अपनी प्राथमिकताएं बताई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं। नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने आज पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं का पदभार संभाल लिया है।

2019 बैंच के पुलिस अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताएं बतायीं। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र को नशा मुक्त करना है, जिसकी गिरफ्त में आकर युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने कहा कि लालकुआं नैनीताल जिले का प्रवेश द्वार है जिसमें यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिये ट्रैफिक प्लान तैयार किया जायेगा और किसी भी हालत में ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जायेगी। उन्होंने कहा महिला उत्पीड़न से सम्बंधित शिकायतों का भी प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा। उनका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निदान करते हुए मित्र पुलिस का कर्तव्य निभाना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शहर की व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन पत्रकार