आईएएस के साथ सचिवालय में मारपीट, युवा नेता बॉबी पंवार पर लगे आरोप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

आईएएस के साथ सचिवालय में मारपीट, युवा नेता बॉबी पंवार पर लगे आरोप

देहरादून। उत्तराखंड शासन से गंभीर मामला सामने आया है। सचिवालय में ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी/ऊर्जा सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और मारपीट करने की जानकारी मिली है। यह आरोप युवा नेता बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर लगाए गए हैं। प्रकरण में सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

एसएसपी को दी गई शिकायत के मुताबिक बुधवार को बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिवालय में विश्वकर्मा भवन स्थित ऊर्जा सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे थे। आरोप है कि दौरान सचिव के साथ अभद्रता, गाली गलौज और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

घटना के बाद सचिव ने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर बॉबी पंवार और उनके साथियों को बाहर भेजने के निर्देश दिए। आरोप यह भी है कि उस दौरान भी आरोपियों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। साथ ही सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी दी। प्रकरण में पुलिस से मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया गया है।