हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा, मास्टर माइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद गिरफ्तार
हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा, मास्टर माइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद गिरफ्तार
हल्द्वानी। हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे दिल्ली एनसीआर से पकड़ा है। पुलिस अब तक 84 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वनभूलपुरा हिंसा में शामिल दंगाइयों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कई टीमों का गठन किया था जिसके बाद इन सभी की तलाश में दबिश दी जा रही थी।
बता दें कि बीती 8 फरवरी को वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अवैध निर्माण ढहाए जाने के बाद उपद्रव हो गया था। उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पथराव कर दिया था। इतना ही नहीं सैकड़ों वाहनों को आग लगाने के साथ ही वनभूलपुरा थाने में भी आग लगा दी थी। इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया था।
वहीं पुलिस दंगे में शामिल लोगों की गिरफ्तार में जुट गई। अब पुलिस ने मामले में फरार अंतिम दंगाई अब्दुल मोईद को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दंगे में शामिल उपद्रवियों को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया था। ये टीमें गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। मामले में वांछित सभी दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मास्टर माइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद फरार चल रहा था। अब्दुल मोईद को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अनीश अहमद, एसआई गौरव जोशी, हेड कांस्टेबल हेमंत लुंठी, कांस्टेबल चंदन नेगी शामिल थे। पुलिस टीम की इस सफलता पर डीआईजी ने पांच हजार और एसएसपी ने ढाई हजार रूपया ईनाम देने की घोषणा की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें