आबकारी महकमें ने रूद्रपुर की पॉश कॉलोनी में पकड़ी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, लालकुआँ निवासी शराब माफिया फरार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

आबकारी महकमें की बड़ी कार्यवाही, पॉश कॉलोनी में पकड़ी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, लालकुआँ निवासी शराब माफिया फरार

रूद्रपुर। अवैध शराब की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतु आबकारी आयुक्त उत्तराखण्ड देहरादून और जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में 22 नवम्बर को जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंह नगर अशोक मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी विभाग ऊधमसिंह नगर, जिला आबकारी प्रवर्तन इकाई तथा कुमायूं मण्डल, प्रवर्तन इकाई की संयुक्त टीम द्वारा रूद्रपुर क्षेत्र के भूरारानी स्थित एक घर पर दविश दी गई।
इससे पूर्व मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी थी कि लालकुआँ क्षेत्र का रहने वाला विकास मण्डल आज कल भूरारानी क्षेत्र में अवैध गतिविधि कर रहा है। मुखबिर द्वारा बताया गया है कि आज वह भूरारानी क्षेत्र में आने वाला है। टीम द्वारा उसकी सूरागकसी लगायी गयी तो वह टीम को अपनी ऑल्टो कार यू0के0-04 8229 में आता हुआ दिखाई दिया। विकास मण्डल को आबकारी विभाग द्वारा पूर्व के वर्षों में भी नकली शराब की फैक्ट्री के साथ पकड़ा था। टीम द्वारा उसकी कार का पीछा करने पर वह भूरारानी रोड़ में धर्मपुर के पास द्वारका इन्क्लेव फेज-1 कॉलोनी में घुस गया। टीम द्वारा कॉलोनी में उसकी खोजबीन की जाने लगी तो वह एक घर को बन्द कर ऑल्टो कार से जाता हुआ दिखाई दिया। टीम द्वारा उसको रोकने का इशारा किया गया तो वह टीम को पहचान कर गाड़ी तेजी से भगाकर ले गया। जिस घर से वह निकला था उस घर की टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तथा पड़ोसी गवाहनों को बुलाकर घर का ताला तोड़कर उनके समक्ष तलाशी ली गयी तो घर के अन्दर नकली शराब गुलाब ब्राण्ड बनती हुयी पायी गयी। टीम को इस घर से भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण मिले हैं।
बताते चलें कि अभियुक्त विकास मण्डल पुत्र विरेन्द्र मण्डल वार्ड न0-04 आजाद नगर डौलीरेन्ज लालकुआँ के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गयी है। उक्त कार्यवाही के दौरान महेन्द्र सिंह बिष्ट, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 रूद्रपुर तथा सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 काशीपुर अतिरिक्त प्रभार जनपदीय प्रवर्तन, ऊधमसिंह नगर के साथ अन्य आबकारी कार्मिक शामिल थे।