लालकुआँ में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
लालकुआँ में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
लालकुआँ। लालकुआँ से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से लालकुआँ के वीआईपी गेट के समीप एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार की दोपहर 2 बजे लालकुआँ से बरेली की ओर को जा रही ट्रेन की चपेट में आकर यहाँ वीआईपी गेट के समीप एक युवक सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र बिशन सिंह रावत उम्र लगभग 31 वर्ष ग्राम मोरी पटोरी पोस्ट ऑफिस मोतियापाथर जिला अल्मोड़ा की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। ट्रेन के गुजरने के बाद गेटमैन ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस उप निरीक्षक कीर्ति राय, भुवन चंद्र आर्य, राजेश मेहरा व भुवन भट्ट ने मृतक युवक की शिनाख्त करवाई जिसके बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर शव का पंचनामा भरवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक युवक बीते 4 दिनों से घर से लापता चल रहा था और उसकी ढूंढ खोज की जा रही थी, मगर युवक का कहीं पता नहीं चल पा रहा था। युवक लालकुआँ कैसे पहुंचा परिजनों को इसकी भी जानकारी नहीं है।
वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक शादीशुदा था उसका 6 माह का बेटा और 18 माह की बेटी है जो मोतियापाथर (अल्मोड़ा) में ही रहते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें