पुलिस चौकी में चूहे मार दवा खाने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया चौकी में प्रताड़ना का आरोप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस चौकी में चूहे मार दवा खाने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया चौकी में प्रताड़ना का आरोप

बदायूं। जनपद बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां आसफपुर पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए 45 वर्षीय जगवीर यादव की चूहे मार दवा खाने से मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

घटना की जानकारी के अनुसार आसफपुर गांव के जगवीर का मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद होने पर जब उनकी पत्नी सुशीला शिकायत करने गई, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिस पर पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया। इस पर गांव वालों ने आपसी समझौते की बात कही। इसके बावजूद चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक जगवीर को पकड़कर चौकी ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

परिजनों का आरोप है कि चौकी में प्रताड़ना से परेशान होकर जगवीर ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे पहले आसफपुर पीएचसी भेजा। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर देख जयवीर को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

वहीं मौत के बाद परिजन शव लेकर चौकी पहुंचे और उन्होंने चौकी इंचार्ज और सिपाही अभिषेक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस हंगामे के बीच आरोपी सिपाही चौकी छोड़कर भाग गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।