यहां एसपी की कार में लग गई अचानक आग, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां एसपी की कार में लग गई अचानक आग, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी

बदायूं। बदायूं के पुलिस अधीक्षक की कार में अचानक आग लग गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। हादसा बदायूं शहर में जिला जज के आवास के पास रात करीब डेढ़ बजे हुआ। कार में आग लगने के बाद आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार जल्द ही आग के गोले में तब्दील हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

पुलिस के मुताबिक यह घटना गारद चेकिंग के दौरान हुई जब एसपी देहात डॉ. के.के सरोज की गाड़ी जिला जज के आवास के पास पहुंची। अचानक गाड़ी के अगले हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं जिसे देख पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार रोकी और बाहर कूदकर सुरक्षित हो गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

वहीं कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के दौरान एसपी देहात गाड़ी में मौजूद नहीं थे। एक सीसीटीवी कैमरे में कार से निकलती आग की लपटें कैद हो गईं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है।