महिला अपराधों के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

महिला अपराधों के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा मांगते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।हल्द्वानी स्थित बुद्ध पार्क तिकोनिया से एक जुलूस के रूप में भारी संख्या में कांग्रेसी एसडीएम कोर्ट परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने धामी सरकार को महिलाओं और बच्चियों के प्रति हो रहे जघन्य अपराधों को रोकने में विफल करार देते हुए मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की।वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उत्तराखंड में हाल ही में हुए जघन्य अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बंगाल के मुद्दे पर तुरंत सीबीआई जांच की सिफारिश करती है, लेकिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्याकांड पर मौन धारण कर लेती है। उन्होंने राष्ट्रपति से देवभूमि में महिला अपराधों को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की अपील की।जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने भी प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरीश मेहता, सतीश नैनवाल, जगमोहन चिलवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।