किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

देहरादून। आपदा प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ शनिवार को देहरादून में जोरदार प्ररदर्शन कर धरना किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ट्रैक्टर में सवार होकर धरना स्थल पहुंचे। इस बीच कांग्रेसियों ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया जिसको लेकर पुलिस के साथ कांग्रेसियों की नोंक-झोंक भी हुई। हरीश रावत के आहवान पर धरना प्रदर्शन के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा से प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने के लिए धरना स्थल पहुंचे। पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया। जिसे लेकर पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आरोप है कि सरकार ने जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरना स्थल पर पहुंचने रोका है। लेकिन पार्टी किसानों के मुद्दों को लेकर उनकी आवाज को उठाती रहेगी।