वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज सुबह सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे रामपुर रोड बरेली बाईपास स्थित एफटीआई के सामने ओवरटेक कर रहे एक ट्रक की टक्कर लगने से इंदिरा नगर निवासी युवक मोईन दूसरी सड़क पर जा गिरा इसी बीच वहां से गुजर रहे सीवर टैंकर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर निवासी युवक मोईन अहमद उम्र 19 वर्ष पुत्र रईस अहमद जी0के0 कलर लैब में काम करता था और आज सुबह अपने ऑफिस ड्यूटी पर जा रहा था। मृतक युवक के बड़े भाई अनीस अहमद की इंद्रानगर में फोटोग्राफर की दुकान है। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें