तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने से 2 युवकों की हुई दर्दनाक मौत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने से 2 युवकों की हुई दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में तेज रफ्तार के चलते हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना में देर रात नैनीताल रोड पर पालीशीट के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रोहित कुमार (25 वर्ष), निवासी पटकोट, रामनगर और विवेक आर्य (19 वर्ष), निवासी रतखान, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक छोई गांव के एक रिसॉर्ट में काम करते थे और विवाह समारोह से लौटते समय यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों ने लाखों रुपए के जेवर उड़ाए, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। यह दुर्घटना बीते एक महीने में हल्द्वानी क्षेत्र में हुआ पांचवां बड़ा बाइक हादसा है। अब तक तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से चार परिवार अपने जवान बेटों को खो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

स्थानीय लोगों में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर गहरी चिंता है। नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि नैनीताल रोड जैसे व्यस्त मार्गों पर स्पीड नियंत्रण के लिए निगरानी बढ़ाई जाए और ट्रैफिक चेकिंग अभियान को सख्ती से लागू किया जाए।