दशकों पुरानी 125 दुकानों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, पूर्व विधायक और व्यापारी नेताओं समेत कई लोग गिरफ्तार, देखिए वीडियो…

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

दशकों पुरानी 125 दुकानों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, पूर्व विधायक और व्यापारी नेताओं समेत कई लोग गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लोहिया मार्केट की 125 दुकानों को प्रशासन ने तोड़ना शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह शुरू हुई इस कार्यवाही के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण इसके विरोध में लोग सामने नहीं आ पा रहे हैं।

इससे पहले प्रशासन की टीम ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई अन्य नेताओं को हिरासत में लेकर पंतनगर थाने भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

शुक्रवार सुबह प्रशासन ने अपने तयशुदा अभियान के तहत लोहिया मार्केट की 125 दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। जेसीबी से इन दुकानों को हटाया जा रहा है। इस दौरान इलाके में धारा 144 लागू है और भारी पुलिस बल व प्रशासनिक टीम मौके पर तैनात हैं।

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने विरोध को रोकने के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल, व्यापारी नेता संजय जुनेजा, जगदीश समेजा समेत कई अन्य लोगों को उनके घरों से गिरफ्तार कर पंतनगर थाने भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

बताते चलें कि जी-20 सम्मेलन के चलते रुद्रपुर के नैनीताल हाइवे पर बनी लोहिया मार्केट की 125 दुकानों को हटाने का प्रशासन ने आदेश दिया था। इस आदेश के विरोध में व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व मैं स्थानीय विधायक शिव अरोरा को अपनी-अपनी दुकानों की चाबियां सौंप दी गयीं थीं और मार्केट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। करीब छह दिनों के प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने उपवास रखने, जुलूस निकालने तथा खून से पत्र लिखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजने की कोशिश की गई, लेकिन प्रशासन के सामने व्यापारियों की एक नहीं चली।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

ध्वस्तीकरण के दौरान एक ओर जहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं, वहीं अपनी दशकों पुरानी दुकानों को टूटते देख कई व्यापारियों की आंखों में आंसू छलकते रहे। प्रशासन द्वारा गत रात्रि दुकानें खाली करने की पुनः मुनादी करने के बाद दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों से सारा सामान निकाल लिया गया था। फिलहाल प्रशासन की इस कार्यवाही से व्यापारियों में खासा आक्रोश है और उनमें पूरी तरह से मायूसी छाई हुई है।