लालकुआँ एवं आसपास के क्षेत्र में गैस वितरण व्यवस्था डांवाडोल, गैस वितरण व्यवस्था सुचारू किए जाने को लेकर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ एवं आसपास के क्षेत्र में गैस वितरण व्यवस्था डांवाडोल, गैस वितरण व्यवस्था सुचारू किए जाने को लेकर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन

लालकुआँ। लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्र में विगत तीन माह से गैस एजेंसी की अस्थिरता के चलते गैस वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिससे क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

लालकुआँ समेत आसपास के क्षेत्र में लगातार गैस की किल्लत को देखते हुए स्थानीय भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर क्षेत्र में गैस वितरण व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून इण्डेन के एरिया मैनेजर से दूरभाष पर वार्ता करते हुए क्षेत्र में अभिलंब गैस वितरण व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

लालकुआँ, बिन्दुखत्ता और हल्दूचौड़ क्षेत्र में पिछले तीन माह से गैस की वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। उपभोक्ताओं को गैस के लिए हफ्तों गैस सिलेंडर लिए इधर-उधर भटना पड़ रहा है। जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इसी के मद्देनजर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालकुआँ धन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार गुरदीप सिंह और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर उन्हें गैस वितरण व्यवस्था को लेकर हो रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए उन्हें दूर करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री भट्ट ने तत्काल देहरादून स्थित इंडेन गैस के एरिया मैनेजर से दूरभाष पर वार्ता करते हुए इण्डेन गैस की वितरण व्यवस्था दुरुस्त किए जाने तथा एजेंसी संबंधित परेशानियों का हल निकालने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।