बारिश में भीगते हुए कांग्रेसियों ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बारिश में भीगते हुए कांग्रेसियों ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

लालकुआँ। लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बारिश में भीगते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ में रोड शो निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और तहसीलदार के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। इस प्रदर्शन में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

शनिवार को लालकुआँ नगर के शमां होटल के निकट कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम शीघ्र शुरू करने, आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने, विद्युत व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर रोड शो के माध्यम से भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी “मुख्यमंत्री धामी मुर्दाबाद” और “मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी” के नारे भी लगा रहे थे। बारिश के बावजूद हाथों में पार्टी का झंडा थामे भीगते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता नगर में प्रदर्शन करते हुए लालकुआँ तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जनहितों के मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार मनीषा बिष्ट को सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, कैलाश दुमका, गिरधर बम, पुष्कर दानू, पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा, रविशंकर तिवारी, उमेश कबडवाल, शंकर जोशी, हरीश बिसौती, प्रमोद कॉलोनी, हरीश सुयाल, इमरान खान, अनूप भाटिया, खीमानंद दुमका, हेमंत पांडे, फिरोज खान, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, सोहेल अहमद सिद्दीकी व माजिद खान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।