बंदी के कगार पर गौला खनन कारोबार, वाहन सिरेंडर अवधि बढ़ाने के लिए लालकुआं विधायक ने परिवहन मंत्री को सौंपा पत्र
बंदी के कगार पर गौला खनन कारोबार, वाहन सिरेंडर अवधि बढ़ाने के लिए लालकुआं विधायक ने परिवहन मंत्री को सौंपा पत्र
देहरादून। लालकुआं विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट ने आज परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात कर गौला एवं नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाए जाने को लेकर पत्र सौंपा। जिस पर परिवहन मंत्री ने परिवहन सचिव को 2 माह के लिये वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये हैं।
यहां बताते चलें कि गौला एवं नंधौर नदी में खनन सत्र नवंबर माह से प्रारंभ हो जाता है लेकिन गौला एवं नंधौर नदी में उप खनिज की बिक्री ना होने के चलते यहां खनन कार्य प्रभावित हो गया है। जिसको लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट से हस्तक्षेप करने की मांग कर उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि इस खनन सत्र से पूर्व स्थानीय स्टोन क्रेशरों पर माल की खरीद फरोख्त ना होने के कारण क्रेशर स्वामी नदियों से निकलने वाले उप खनिज को लेने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही अन्य जगह इस माल का उठान नहीं है जिसके चलते खनन कार्य से जुड़े वाहनों की सरेंडर की अवधि को बढ़ाना जरूरी है। सभी वाहन स्वामियों ने एक स्वर से खनन कार्य में लगे वाहनों को रिलीज कराने में असमर्थ व्यक्त करते हुए सरेंडर अवधि जनवरी माह तक बढ़ाए जाने की मांग की गई। जिस पर आज क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास से भेंटकर खनन कार्य में लगे वाहनों की सरेंडर अवधि बढ़ाने का पत्र मंत्री को सौंपा। जिसके बाद परिवहन मंत्री ने सचिव को सिरेंडर अवधि बढ़ाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें