लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर 1 में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में श्रद्धालु की भारी भीड़

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं। लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट ने भगवान श्री गणेश की आरती कर क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

लालकुआं से अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में आयोजित चार दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, लालकुआं नगर पंचायत के चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व नगर पंचायत पवन चौहान, भाजपा नेता सोनू सुयाल व धर्मेंद्र वीर ने भगवान श्री गणेश जी की आरती कर हांडी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गूगल मैप के सहारे चल रही कार अधूरे पुल पर जा चढ़ी, नीचे गिरकर कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

लालकुआं के गांधी नगर की बोरा इलेवन और शिव शक्ति सेवादल लालकुआं के बीच हुए दो घंटे के मुकाबले के बाद बोरा इलेवन ने हांडी फोड़ में जीत हासिल की। हांडी फोड़ प्रतियोगिता में विजयी टीम को आयोजन कमेटी द्वारा नगद ईनाम देकर पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद

श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन आज बरेली, मुरादाबाद, काशीपुर के कलाकारों द्वारा सुदंर झांकियों में श्री गणेश और माता काली का अग्नि रूपी तांडव दिखाया जायेगा। श्री गणेश महोत्सव आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। कल 9 सितंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ रानीबाग में मूर्ति विसर्जन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

कार्यक्रम में व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदंन सिंह राणा, सभासद धन सिंह बिष्ट, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी संबल, समाजसेवी गोविंद सिंह राणा, हिन्दूवादी नेता गौरव गुप्ता, विकास गुप्ता, गुड्डू भारती, मजाहिर खान, जफर अंसारी, नन्दन राम आर्य, पूर्व सैनिक इन्द्र तुलेड़ा, आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार, नवीन मेर, दिवान सिंह बिष्ट ,अमित शंकर ,रिंकू सिंह, सुनिल सिंह, अनिल कुमार व शशी अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।