विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख की धोखाधड़ी, रामनगर पुलिस ने अभियुक्त को पटियाला (पंजाब) से किया गिरफ्तार
विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख की धोखाधड़ी, रामनगर पुलिस ने अभियुक्त को पटियाला (पंजाब) से किया गिरफ्तार
रामनगर। कनाडा भेजने के नाम पर लगभग 53 लाख की धोखाधड़ी के फरार अभियुक्त को थाना रामनगर पुलिस ने साईबर सैल की मदद से पटियाला (पंजाब) से गिरफ्तार किया है।
दिनांक सूचना 18.01.2022 को वादी रमेश कम्बोज निवासी छोई रामनगर के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई कि थी उनके साथ कनाडा विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख की ठगी की गयी थी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर पर मु0 एफआईआर नं0- 23/22 धारा 420, 419, 467, 468, 471, 120बी भादवि पंजीकृत किया गया तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोग में 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा उपरोक्त अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त अमरजीत को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम रामनगर द्वारा साइबर सैल हल्दानी की मदद से उक्त मुकदमें में फरार अभियुक्त अमरजीत सिंह पुत्र मान सिंह नि0 ग्रा0- होठिया त0- खंडूर साहिब तरनतारण पंजाब को राजपुरा पटियाला पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, अनीस अहमद व0उ0नि0 कोतवाली रामनगर, उ0नि0 जोगा सिंह कोतवाली रामनगर, हे0 कानि अनिल कुमार, कानि0 अरविन्द कुमार साईबर सैल हल्दानी नैनीताल शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें